लंबी लड़ाई के बाद करनाल में 334 नवनियुक्त JBT को स्टेशन अलॉट

5/21/2017 4:15:22 PM

करनाल(कमल मिड्ढा):सरकारी स्कूलों में अब अध्यापकों की कमी दूर हो जाएगी।  4 साल के लंबे संघर्ष के बाद आज करनाल के अधिकतर नवनियुक्त जे.बी.टी. अध्यापकों को नई तबादला नीति के अनुसार स्टेशन अलाट कर दिए गए। अध्यापकों ने इस खुशी पर सरकार का आभार जताया। 

जिला शिक्षा अधिकारी सरोज बाला ने बताया कि करनाल जिले में सभी 363 में से 334 नवनियुक्त जे.बी.टी. को तबादला नीति के मुताबिक अस्थाई स्टेशन अलाट कर दिए गए हैं। इनमें से 332 ने ज्वाइन भी कर लिया है। बाकी बचे अध्यापकों को भी जल्द ही स्टेशन अलाट कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करनाल में कोई अध्यापक सरप्लस नहीं है।

गौरतलब है कि जे.बी.टी. टीचर लंबे  समय से प्रदेश भर में अपनी ज्वानिंग को लेकर धरने और प्रदर्शन करते आ रहे थे। अब उन्हें स्टेशन अलाट होने के बाद वह अपनी सेवा स्कूलों को दे सकेंगे। जिसके बाद सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। अपनी नियुक्ति से सभी अध्यापकों में ख़ुशी की लहर है और उन्होंने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया।