फरीदाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा स्टेशनरी ठग, सामान खरीदकर देता था बंद खाते का चेक

12/30/2023 4:11:05 PM

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में बंद बैंक खाते का चेक देकर लाखों रुपए का स्टेशनरी का सामान खरीद कर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। जब आरोपी के फोन को चेक किया गया तो कई वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपी ने फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा आदि में वारदातों को अंजाम दिया।आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-31, दिल्ली के संगम विहार, नोएडा, गुरुग्राम में मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-59, सेक्टर-15 में भी शिकायत दर्ज हैं। आरोपी से 8 लाख रुपए नकद और 70 बॉक्स A-4 साइज पेपर स्टेशनरी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपी शानू कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वर्तमान में दिल्ली के जैतपुर में रह रहा है। आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी IMT में एक शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपी ने शिकायतकर्ता शैलेंद्र से व्हाट्सऐप के माध्यम से चेट व कॉल कर चेक से पेमेंट देने के नाम पर 11.32 लाख रुपए का सामान खरीदा था, जिसके लिए आरोपी ने एक चेक दिया था। आरोपी ने बताया कि वह नेट पर सर्च कर स्टेशनरी की दुकान का फोन नंबर निकालता था और फिर व्हाट्सऐप के माध्यम से चेट व कॉल कर चेक से पेमेंट देने के नाम पर स्टेशनरी का सामान खरीदता था। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने फ्रॉड का काम जून 2023 से शुरू किया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana