10,618 हजार करोड़ के वैट घोटाले में दर्ज मामलों की स्टेटस रिपोर्ट तलब

8/21/2018 10:36:58 AM

चंडीगढ़(बृजेन्द्र): हरियाणा से जुड़े 10,618 हजार करोड़ से ऊपर के कथित वैट स्कैम मामले में सोमवार को हाईकोर्ट ने ई.डी. व हरियाणा सरकार को अब तक दर्ज हुईं 62 एफ.आई.आर. पर की गई कार्रवाई पर 2 महीने में स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। वहीं, 62 एफ.आई.आर. पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए याचिकाकर्ताओं के वकील प्रदीप रापडिय़ा ने कोर्ट को बताया कि यह मुकद्दमे सिर्फ कोर्ट की आंख में धूल झोंकने के लिए छोटे-छोटे व्यापारियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। लोकायुक्त की जांच में दोषी पाए गए रियल एस्टेट/बिल्डरों व राइस मिलर्स जैसी बड़ी मछलियों में से एक के ऊपर भी एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गई है। मामले की अगली सुनवाई 29 अक्तूबर को होगी।
 

Rakhi Yadav