रियल एस्टेट लिस्टिंग की इन वेबसाइटों पर बचकर रहें, हो सकती है धोखाधड़ी

5/11/2021 10:24:15 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): यदि आप प्रॉपर्टी खरीदने, बेचने एवं किराए पर देने के लिए रियल एस्टेट लिस्टिंग वेबसाइट का उपयोग करने जा रहे तो सावधान हो जाएं, आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। रेवाड़ी पुलिस ने कई वेबसाइटों को लेकर एडवायजरी जारी की है। 

पुलिस के अनुसार इस वेबसाइट को उपयोग करने से मुख्य रूप से मैजिक ब्रिक्स, नो ब्रोकर, 99 एकड़ जैसी वेबसाइट हैं, जिनके प्लेटफार्म रियल एस्टेट लिस्टिंग उपलब्ध कराते हैं। यहां जालसाज सक्रिय हैं और वह फर्जी ग्राहक बनकर किराया, खरीद-फरोख्त के लिए एडवांस के रूप में क्यूआर कोड स्कैन करने को कहते हैं और यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपके एकाउंट से पैसे उनके पास पहुंच जाएंगे।  

एसपी अभिषेक जोरवाल ने सलाह देते हुए कहा कि कोई भी लेनदेन करने से पहले सामने वाले की वास्तविकता पता करें।  साथ ही यह ध्यान दें कि राशि लेने के लिए किसी भी प्रकार के क्यूआर कोड या पिन की आवश्यकता नहीं होती है। सिर्फ पेमेंट करते समय पिन की जरूरत होती है। इस प्रकार की किसी के साथ धोखाधड़ी होने पर वह www.cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam