पुलिस दावों की खुली पोल, CM सिक्योरिटी में तैनात पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी(video)

1/6/2018 4:14:47 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): टोहाना में हुई घटना से सेवा सुरक्षा सहयोग के हरियाणा पुलिस के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी के घर चोरी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों के घर कितने सुरक्षित हैं। सीएम मनोहर लाल की सिक्योरिटी में तैनात पुलिस कर्मी के घर को भी चोरों ने नहीं बख्शा।

गुप्ता कॉलोनी में गत रात चोरों ने रवि सैनी के घर में सेंध लगाते हुए लाखों रुपए के जेवरात अौर हजारों की नकदी चोरी की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं। 

रवि सैनी की बहन पिंकी ने बताया कि उसका भाई सीएम सिक्योरिटी में दिल्ली गया हुआ है तो उसकी भाभी भी नीचे उनके परिवार के साथ सो गई थी। रात को जब वे नीचे सो रहे थे तो अज्ञात चोर उनके मकान में घुस गए अौर ढाई तोले का सोने का सैट, आधा-आधा तोले के सोने के टोपस, अंगूठी, 2 चांदी की पायल जोड़ी तथा 70 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।

थाना शहर प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।