चोरों के हौंसले बुलंद, 2 मंदिरों व आंगनबाड़ी केंद्र में लाखों की चोरी

2/19/2017 11:55:33 AM

बाढड़ा(पंकेस):गांव हंसावास कलां के श्रीश्याम व बालाजी मंदिर में देर रात्रि चोर 2 मंदिरों के दानपात्रों में रखी लाखों की नकदी व कीमती मूर्ति चुरा ले गए और गांव की आंगनबाड़ी केंद्र से भी सामान उड़ा ले गए। जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सूरजभान ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। गांव हंसावासकलां के धार्मिक स्थल श्रीश्याम मंदिर के अलावा गांव में स्थित श्रीबालाजी मंदिर में देर रात्रि अज्ञात व्यक्तियों ने पहले मुख्यद्वार को तोड़ा और उसके बाद वहां पर रखे दानपात्र को काट कर उसमें से नकदी के अलावा वहां रखी अष्ठधातु की मूर्ति भी ले गए। सुबह ग्रामीणों ने जब पूजा-अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे तो उनको सारे घटनाक्रम का पता चला और उन्होंने गांव के सरपंच दिनेश श्योराण को सूचना दी।

 

सरपंच ने मौके पर पहुंचकर पुलिस स्टेशन में जानकारी दी जिस पर थाना प्रभारी सूरजभान की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर जांच शुरू की। इसी दौरान गांव की एक आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे का ताला तोड़ कर चोरी होने की जानकारी मिली जिस पर पुलिस ने तीनों ही स्थानों पर पहुंच कर पड़ोसियों के बयान कलमबद्ध किए। सरपंच दिनेश श्योराण ने बताया कि धार्मिक स्थल श्याम मंदिर में चोरी होने से क्षेत्र के भक्तजनों में रोष है और और चोर इतने खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं कि गांव के मध्य स्थित बालाजी मंदिर व आंगनबाड़ी केंद्र तक को अपना निशाना बना डाला। उन्होंने कहा कि पुलिस को इन तीनों वारदातों में शामिल अपराधियों का खुलासा करना चाहिए ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित मान सके। थाना प्रभारी सूरजभान ने बताया कि गांव हंसावास कलां में अभी तक केवल आंगनबाड़ी केंद्र पर चोरी की शिकायत मिली है जिस पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।