अमेरिका से डिपोर्ट होते ही एसटीएफ ने किया लॉरेंस बिश्नाेई गैंग का मुख्य गुर्गा लखविंद्र सिंह लक्खा गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 11:09 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। लखविंदर सिंह पर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि गुरुग्राम में लखविंदर के खिलाफ कोई भी केस दर्ज नहीं है। वह मूल रूप से कैथल के गांव तितरम का रहने वाला है और करीब साढ़े पांच साल पहले विदेश जाने के बाद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में आ गया था और वहां बैठकर धमकी देकर फिरौती मांगने की वारदातों को अंजाम देने लगा। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

एसटीएफ के एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि लखविंदर सिंह उर्फ लाख को संयुक्त राज्य अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। बाद में एसटीएफ हरियाणा ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एयरपोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया। लखविंदर सिंह के डिपोर्टेशन से पहले, एसटीएफ हरियाणा ने थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और कंबोडिया आदि से गैंगस्टरों के डिपोर्टेशन में सफलतापूर्वक मदद की थी। लक्खा का संयुक्त राज्य अमेरिका से पहला सफल डिपोर्टेशन है, जिसने एसटीएफ द्वारा विदेशों में आपराधिक वारदातों में शामिल बदमाशों की तलाश में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का एक नया रास्ता खुला है।

 

जांच से पता चला है कि लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा 2022 से अनमोल बिश्नोई के निर्देशों पर अमेरिका में सक्रिय था और हरियाणा और पंजाब में संगठित अपराध से जुड़े जबरन वसूली और गोलीबारी की कई घटनाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा था। हरियाणा में उसके खिलाफ कुल छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें जबरन वसूली और आपराधिक धमकी के कुरुक्षेत्र, सोनीपत, रोहतक, यमुनानगर और कैथल जिलों में एक-एक केस दर्ज है। जबकि जबरन वसूली और हत्या के प्रयास का अंबाला में एक केस दर्ज है। ये मामले मुख्य रूप से जबरन वसूली, जान से मारने की धमकी और लॉरेंस बिश्नोई-अनमोल बिश्नोई के इशारे पर की गई गोलीबारी की घटनाओं से संबंधित हैं।

 

एसटीएफ ने 7 दिसंबर 2023 को एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था और संबंधित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के माध्यम से 26 दिसंबर 2024 को एक रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया था। इस मामले में संबंधित अधिकारियों के साथ करीब एक साल के निरंतर समन्वय और कानूनी प्रक्रिया पर कार्रवाई के बाद, अमेरिका से उसका कानूनी डिपोर्टेशन सफलतापूर्वक हो पाया। एसटीएफ ने वर्ष 2025 में 220 से अधिक गिरोह-संबंधी गिरफ्तारियां की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static