एनकाउंटर के बाद STF ने पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 09:18 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) गुड़गांव की टीम ने एनकाउंटर के बाद 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को काबू कर लिया है। बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद गुड़गांव के सेक्टर-10 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया। आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

डीएसपी प्रीतपाल के मुताबिक, एसटीएफ गुड़गांव की टीम को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ का रहने वाला रोहित फरीदाबाद गुड़गांव से होकर गुजरेगा। रोहित एक गैंग से जुड़ा हुआ शूटर है जिस पर हत्या के प्रयास, लड़ाई झगड़े सहित अन्य वारदातों के मामले दर्ज हैं। इस पर एसटीएफ गुड़गांव इंचार्ज नरेंद्र चौहान ने अपनी टीम के साथ बालियावास में नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में नाकाबंदी कर रही टीम को बाइक से रोहित आता दिखाई दिया जिसे रोकने के लिए पुलिस ने इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड फायरिंग करने के बाद जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो रोहित को पैर में गोली लगी। इस पर रोहित को काबू कर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। आरोपी की बाइक को टीम ने कब्जे में ले लिया है।

 

पुलिस के मुताबिक, रोहित एक आपराधिक गैंग का शूटर है जो एक वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। प्रारंभिक तौर पर जांच में सामने आया कि उसने जून 2025 में राजस्थान के गंगा नगर में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें वह फरार था। इसके अलावा महेंद्रगढ़ में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में वह गिरफ्तार हुआ था, लेकिन इस मामले में वह जमानत पर बाहर आने के बाद फरार हो गया। इस मामले में वह भगोड़ा घोषित है। आरोपी  के खिलाफ डीएलएफ फेज-1 थाना गुड़गांव में भी एक आपराधिक मामला दर्ज है जिसमें भी पुलिस को उसकी तलाश थी। इसके अलावा आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला राजस्थान में भी दर्ज है। फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोपी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static