साल 2025 में STF ने 804 अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 09:29 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने साल 2025 के दौरान संगठित अपराध और विदेशी धरती से संचालित होने वाले आतंकी-गैंगस्टर नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। एसटीएफ द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस साल कुल 804 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया, जिनमें 118 मोस्ट वांटेड (इनामी) और 470 खूंखार गैंगस्टर व उनके गिरोह के सदस्य शामिल हैं ।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर विदेशों में छिपे अपराधियों पर नकेल कसी। साल 2025 में कुल पांच कुख्यात गैंगस्टरों को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया। इनमें गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को फिलीपींस से भारत लगा गया और उस पर 38 मामलों में वांछित था। वहीं कजाखस्तान से कुणाल जून को भारत लाया गया और वह 19 मामलों में वांछित था। कंबोडिया से गैंगस्टर मेनपाल बदली 30 मामलों में वांछित था। गैंगस्टर नरेश नरसी को आर्मेनिया और लखविंदर लाखा अमेरिका को भी वापस लाया गया । इसके अलावा विदेश भागने की कोशिश करने वालों पर लगाम लगाते हुए 41 पासपोर्ट रद्द किए गए और 63 लुक-आउट सर्कुलर जारी किए गए ।
एसटीएफ की प्रभावी कार्रवाई का असर राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी दिखा। विदेशी हैंडलरों के नियंत्रण टूटने और स्थानीय नेटवर्क ध्वस्त होने के कारण साल 2024 की तुलना में 2025 में फिरौती के मामलों में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। एसटीएफ ने साल भर में भारी मात्रा में अवैध हथियार और नशीले पदार्थ जब्त किए गए। एसटीएफ ने 76 पिस्टल, 112 देसी कट्टा, दो कार्बाइन, पांच हैंड ग्रेनेड और एक आईईडी बरामद किए गए । इसके अलावा 2344 किलोग्राम पोस्त भूसी, 458 किलोग्राम गांजा और 25 किलोग्राम अफीम जब्त की गई।
साल 2025 में अपराधियों के साथ 20 मुठभेड़ हुईं, जिसमें चार अपराधी मारे गए और 26 घायल हुए। मारे गए अपराधियों में दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर और बीएसपी नेता की हत्या के आरोपी शामिल थे। एसटीएफ ने अयोध्या के राम मंदिर पर हमले की योजना बना रहे आतंकी और करनाल में ग्रेनेड हमले की साजिश रचने वाले मॉड्यूल्स का भी पर्दाफाश किया । हथियारों और हिंसा का महिमामंडन करने वाले गानों और वीडियो पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने 67 आपत्तिजनक गानों को विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म से हटवाया है ।