Nuh में STF ने दी दबिश, स्थानीय लोगों में देखने को मिली हलचल
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 01:55 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले की हिदायत कॉलोनी में आज एसटीएफ ने अचानक पहुंचकर जांच अभियान चलाया। इलाके में टीम की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में हलचल देखने को मिली। जानकारी के अनुसार एसटीएफ किसी महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर यहां पहुंची थी और कॉलोनी में कई स्थानों पर गहन जांच की गई। इसी दौरान नूंह के एसपी राजेश कुमार और एएसपी आयुष यादव भी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों ने एसटीएफ टीम के साथ चर्चा की और पूरी स्थिति का जायजा लिया। हालांकि अधिकारियों की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि जांच किस मामले को लेकर की जा रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां पिछले दिनों क्षेत्र में हुई कुछ गतिविधियों के मद्देनज़र सतर्कता बढ़ाए हुए हैं।
वहीं मौके पर पुलिस बल की तैनाती के चलते क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जांच पूरी होने तक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)