अभी भी खतरे के साए में कोचिंग सैंटर में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य !

6/4/2019 2:33:04 PM

कैंथल(जोगिंद्र): हाल ही में गुजरात के सूरत में हुए कोचिंग सेंटर में हादसे को लेकर कैथल में सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया गया ! इक्का-दुक्का कोचिंग सेंटर को छोड़कर कैथल में किसी भी कोचिंग सेंटर वशिक्षण संस्थान  में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है   खुद अधिकारियों ने माना कि अभी तक किसी ने भी इक्का-दुक्का को छोड़कर सुरक्षा के इंतजाम पूरे नहीं किए, वहीं कैथल उपायुक्त की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि सभी शिक्षण संस्थान व कोचिंग सेंटर सुरक्षा के इंतजाम पूरा करें ताकि गुजरात वाला हादसा दोबारा ना हो ।

कैथल के कोचिंग सेंटर व शिक्षण संस्थान गुजरात में हुए हादसे को लेकर कोई सबक नहीं ले रहे हैं इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी अभी तक कैथल में किसी भी कोचिंग सेंटर व शिक्षण संस्थान ने सुरक्षा के इंतजाम पूरे नहीं किए हैं और ना ही इस पर ध्यान दे रहे हैं हालांकि जिला उपायुक्त व फायर ब्रिगेड विभाग ने कुछ दिन पहले सभी शिक्षण संस्थानों व कोचिंग सेंटरों का दौरा किया था और सभी  की चेकिंग की थी ।

गौरतलब है कि गुजरात के  सूरत में कोचिंग सेंटर में एक बड़ा हादसा हुआ था जिसमें काफी छात्रों को मौत हुई थी इस बारे में जब फायर ब्रिगेड कर्मचारी रामफल शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कैथल में जिला उपायुक्त के निर्देश पर फायर ब्रिगेड विभाग ने सभी कोचिंग सेंटर व शिक्षण  संस्थानों की जांच की थी जिसमें पाया गया कि 1 या 2 शिक्षण संस्थान व  कोचिंग सेंटर को छोड़कर किसी भी संस्थान में सुरक्षा के नॉर्म पूरे नहीं किए गए हैं हालांकि विभाग ने सभी संस्थानों को निर्देश दे दिया है कि जल्द ही सभी नर्म पूरा करे अन्यथा विभागीय करवाई अमल में लाइ जाएगी ! 

Isha