गांजा, चोरीशुदा आटो, मोबाइल स्नैचर व देसी शराब बेचने वाले काबू

12/2/2019 3:20:20 PM

यमुनानगर(सतीश): सी.आई.ए.-1 ने नागल-दोहली के पेंटर प्रवीण  (36) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 654 ग्राम गांजा पत्ती मिली। स्टाफ इंचार्ज महावीर के मुताबिक वह खुद भी इसका सेवन करता था व साथ काम करने वाले मजदूरों को भी बेचता था। इस कार्रवाई को एस.आई. सुभाष व ए.एस.आई. मोहकम सिंह ने अंजाम दिया। 

इसी स्टाफ ने नितिन उर्फ ङ्क्षबटू वासी हंस निवासी जुंगा रोड, शक्ति नगर सोलन हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया।उसके कब्जे से चोरी शुदा आटो बरामद किया गया। आरोपी ने यह आटो एक महीना पहले कुरुक्षेत्र के पिपली से चुराया था। इसी तरह इस स्टाफ के हैड कांस्टेबल मंजीत ने गुलाबगढ़ के लियाकत अली को गिरफ्तार किया।

उसने शहर एरिया से 22 नवम्बर को 2 मोबाइल छीने थे। इससे पहले 24 सितम्बर को भी छीने गए एक मोबाइल के साथ उसे काबू किया था। इसी स्टाफ के हैड कांस्टेबल राजिंद्र सिंह ने छोटी लाइन नजदीक गोपाल मंदिर वासी विशाल को 6 बोतल देसी शराब व 40 पव्वों के साथ काबू किया। इसी स्टाफ के एंटी नारकोटिक सैल के ए.एस.आई. राजेश ने संजय वासी प्रोफैसर कालोनी को 24 बोतल देसी व 50 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। 

Edited By

vinod kumar