भूना में मस्जिद और घरों पर पथराव, दरवाजे तोड़ने की कोशिश, कई युवकों पर आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:18 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद जिले के भूना शहर में सोमवार देर रात जामा मस्जिद और उससे सटे तीन मकानों पर पथराव की घटना सामने आई है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर भूना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर तीन निवासी जेबुन्निशा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 दिसंबर की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थीं। रात करीब 1:30 बजे चार से पांच युवक उनके घर के बाहर आए और अचानक पथराव शुरू कर दिया। आरोपियों ने जामा मस्जिद के साथ-साथ उनके और आसपास के तीन मकानों पर ईंट-पत्थर फेंके। इस दौरान मस्जिद के बाहर लगी लाइटें टूट गईं और दरवाजों को भी नुकसान पहुंचा।
जेबुन्निशा के अनुसार आरोपी उनके छोटे भाई ताहिर के मकान पर चढ़ गए और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। दरवाजा नहीं टूटने पर वे गली में उतर आए और दोबारा पथराव करने लगे। घटना के दौरान काफी देर तक शोर-शराबा होता रहा। ताहिर ने तुरंत डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि उस समय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
महिला का कहना है कि शोर सुनकर पड़ोसी अपने घरों से बाहर आए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद सुबह करीब 7 बजे दोबारा पुलिस को सूचना दी गई, तब पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पीड़ितों को थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा, जिसके बाद शिकायत दी गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)