दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट रेलगाड़ी का ठहराव हुआ शुरु, सांसद सुनीता दुग्गल ने हरी झंडी देकर किया रवाना

9/20/2022 3:57:00 PM

नरवाना (गुलशन चावला) : दिल्ली-बठिंडा सुपरफास्ट एक्सरप्रेस नरवाना जंक्शन पर पहली बार रुकी जिसे सांसद सुनीता दुग्गल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस रेलगाड़ी के रुकने से नरवाना वासियों को व्यापार व शिक्षा जगत में बहुत फायदा मिलेगा। इससे पहले दिल्ली के लिए नरवाना से शाम के समय कोई रेलगाड़ी नहीं थी। रेलगाड़ी ठहराव के लिए रवाना के लोगों की मांग थी अब सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास से रुकी है।

सांसद सुनीता दुग्गल ने दिल्ली-बठिंडा रेलगाड़ी का ठहराव करवाकर नरवाना की जनता को बड़ी सौगात दी है। इससे पहले भी नांदेड़ एक्सप्रेस का ठहराव करवा कर जनता की मांग पूरी की थी। दुग्गल ने कहा कि इस ट्रेन का सबसे ज्याद फायदा रोहतक में पीजीआई जाने वाले यात्रियों को होगा। इस ट्रेन के ठहराव होने से नरवाना से काफी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं भी आसानी से रोहतक के कॉलेजों में जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव की मांग नरवाना के लोगों द्वारा पिछले काफी समय से की जा रही थी, जो आज पूरी हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana