इंद्री में किसानों पर कुदरत का कहर, बारिश और भीषण ओलावृष्टि से जमीन हुई सफेद (VIDEO)

4/19/2024 8:22:41 PM

इन्द्री(मैनपाल): हरियाणा के कई जिलों में तुफानी बारिश हुई। वहीं कुछ जगहों भीषण ओलावृष्टि हुई है। इंद्री हल्के में आज शाम को कुदरत का कहर देखने को मिला। हल्के में हुई तेज बारिश और भीषण ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गईं।  इस बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न गांवों के किसानों ने बताया कि गेंहू की फसल पूरी तरह से तैयार खेतों में पकी हुई खड़ी है। कई किसानों ने तो गेंहू काटना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है।

किसानों ने कहा कि खेतों में तैयार गेंहू की फसल गिर गई है और मंडिय़ों में बिकने को गई फसल पूरी तरह से भीगकर खराब हो गई है। किसान पूरी तरह से तबाह हो गया है। उसका सोना खेतों में पड़ा पूरी तरह से खत्म हो गया है। ऐसे में सरकार को किसानों की मदद करनी चाहिए ओर हमारी सरकार से मांग है कि किसानों के तबाह हुई फसल की सही गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा दिया जाएं।  

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Editor

Saurabh Pal