STP प्लांट में युवक की मौत मामला: 2 SDO सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

4/20/2018 12:53:29 PM

गन्नौर(ब्यूरो): अगवानपुर रोड पर एस.टी.पी. प्लांट में सीवरेजमैन देवेंद्र की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया और देर रात तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। बाद में नायब तहसीलदार देशराज कम्बोज ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण का कहना था कि देवेंद्र की मौत के कई घंटे बाद भी जनस्वास्थ्य एवं बिजली निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इस पर देशराज ने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने देवेंद्र के पिता सूरजभान की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग के एस.डी.ओ. प्रमोद कुमार व जे.ई. सतीश कुमार और बिजली निगम की एस.डी.ओ. सुनैना, जे.ई. दीपक कुमार व लाइनमैन नवीन कुमार के साथ-साथ ठेकेदार संजीव कुमार, सुरेंद्र व राहुल कुमार के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया। सूरजभान ने बताया कि देवेंद्र एस.टी.पी. प्लांट में 7 वर्ष से कार्यरत था। 18 अप्रैल को देवेंद्र बिजली ठीक करते समय ट्रांसफार्मर के साथ लगती 11000 वाल्टेज तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रांसफार्मर सीधे 11000 वाल्टेज के साथ जुड़ा हुआ है जिसकी शिकायत कई बार जनस्वास्थ्य विभाग व बिजली निगम के अधिकारियों को भी की गई थी। इसकी जानकारी ठेकेदार संजीव कुमार व राहुल कुमार को भी थी लेकिन इन सबने लापरवाही बतरी जिसके चलते उनके बेटे को जान गंवानी पड़ी।

Deepak Paul