कुत्ते ने 12 वर्षीय बच्चे को बुरी तरह नोचा, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 03:37 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : आए दिन आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां बल्लभगढ़ के आदर्श नगर में 12 वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोच डाला। जिससे वह जख्मी हो गया। इसी दौरान मोहल्ले की एक महिला जब वहां से गुजर रही थी तो उसने आनन-फानन में बच्चे को कुत्ते के चुंगल से छुड़ाया और उसे बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार करके उसे इंजेक्शन लगाकर बेहतर इलाज के लिए फरीदाबाद के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया है।

महिला ने बताया कि वह इसी मोहल्ले की रहने वाली है जब उसने बच्चे को कुत्ते द्वारा काटते हुए देखा तो उसने किसी तरह उसे बचाया, लेकिन तब तक बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो चुका था। महिला ने बताया कि बच्चे के मां-बाप जॉब पर जाते हैं इसलिए वह खुद उसे अस्पताल लेकर आई है।

वहीं बच्चे का इलाज करने वाले सरकारी डॉक्टर ने बताया कि बच्चे का ट्रीटमेंट कर दिया गया है और रेबीज का इंजेक्शन भी लगा दिया है, इसलिए बेहतर इलाज के लिए इसे फरीदाबाद के अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि कुत्तों के काटने के मामले बहुत ज्यादा हैं जबकि रेबीज के इंजेक्शन की हमेशा ही कमी रहती है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

Recommended News

static