पंचकूला नगर निगम के तहत शहरी पथ विक्रेताओं के लिए स्ट्रीट वेंडर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन

9/7/2022 2:08:23 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पंचकूला नगर निगम के तहत आज पंचकूला शहरी पथ विक्रेताओं के लिए स्ट्रीट वेंडर्स ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्ट्रीट वेंडर ट्रेनिंग कार्यक्रम में सभी रेडी फड़ी वालों को  ट्रेनिंग दी गई कि कैसे शहर को स्वच्छ रखा जाए। हरियाणा नवयुवक क्लास सिंगम समाज सेवी संस्था के मुख्य कार्यकारी प्रवीण चौधरी ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर ट्रेनिंग कार्यक्रम में रेहड़ी फड़ी वालों को मौलिक अधिकार क्या हैं। यह बताया गया साथ में ही यह बताया गया कि शहर की साफ-सफाई कैसे रखनी है। बैंक वालों के साथ कैसे मुखालफत होना है। यह भी बताया गया नगर निगम ने वेंडिंग जोन बनाए हैं। प्रथम जॉन में हमारे कुछ वेंडिंग जोन बनकर तैयार हो गए हैं। जहां पर इन रेहड़ी फड़ी वालों को बिठाया जाएगा दूसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे, ताकि रेहड़ी फड़ी वाले लाइट पॉइंट और सड़कों पर रेडी फड़ी न लगाय इस से शहर की सड़के जाम से मुक्त होंगी और एक्सीडेंट नहीं हो पाएंगे।

 

मुंसिपल कॉरपोरेशन पंचकूला में असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर अक्षील ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेहड़ी फड़ी वालों के लिए बहुत अच्छी योजनाएं निर्धारित की स्ट्रीट वेंडर हमारी इकनोमिक का बहुत बड़ा पार्ट है, लेकिन उनको कभी भी रिकॉग्निशन नहीं मिली थी स्ट्रीट वेंडर के लिए 2014 में एक्ट तैयार किया गया। रेहड़ी फड़ी वालों को इस 2 दिन के ट्रेनिंग कार्यक्रम में उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी दी गई।


 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan