दलालों पर सख्त एक्शन, इस अधिकारी ने सरकारी कार्यालयों में की एंट्री बंद

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 04:42 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना तहसील व एसडीएम ऑफिस कार्यालय में दलालों और बिचौलियों की एंट्री पर गोहाना की SDM अंजलि श्रोत्रिया ने बैन कर दिया है। जिसको लेकर तहसील व एसडीएम ऑफिस कार्यालय परिसर में एक कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई है और साथ-साथ परिसर में लगे CCTV कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है प्रदेश में भ्रष्टाचार करने के आरोपों में पटवारियों की सूची जारी की गई थी। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि अब अन्य विभागों के भ्रष्ट कर्मचारियों की लिस्ट जारी की जाएगी। इसको को देखते हुए अब गोहाना की SDM ने ये कदम उठाया। सोनीपत रोड़ स्थित तहसील व एसडीएम ऑफिस कार्यालय परिसर में रोजाना अपना काम करवाने के लिए काफी लोग प्रतिदिन पहुंचते हैं। जिसके चलते यहां दलाल सक्रिय रहते हैं जो लोगों से काम करवाने के एवज में शुल्क लेते हैं। 

PunjabKesari

पारदर्शिता के लिए उठाया कदम- SDM

गोहाना की SDM अंजलि श्रोत्रिया ने बताया कि गोहाना तहसील कार्यालय व सरल केंद्र में दलाल व बाहरी आदमी का पूर्ण रूप से प्रवेश पर रोक रहेगी। उन्होनें कहा, सरकारी कार्यालयों में बाहरी लोगों (दलाल) दवारा भ्रष्टाचार व अनियमितताओं की शिकायते भी प्रशासन को निरंतर मिल रही थी। कार्य की पारदर्शिता के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया की अगर कोई कर्मचारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है तो उसके खिलाफ करवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static