फरीदाबाद में ड्रोन-पतंग उड़ाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, डीसी ने दिए आदेश

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 05:55 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : भारत-पाक तनाव के बीच पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट है। ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान हर रोज ड्रोन अटैक कर रहा है, जिसका भारत मुहंतोड़ जवाब दे रहा है। आसमान में कोई हलचल ना रहे इसलिए राज्य सरकारें एडवाइजरी जारी कर रही है। इसको लेकर फरीदाबाद में भी ड्रोन और पतंग उड़ाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

फरीदाबाद डीसी विक्रम सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है। जिसको देखते हुए पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर अलर्ट सायरन लगवाए गए हैं। अस्पताल और डिफेंस वालंटियर भी पूरी तरीके से तैयार हैं। डीसी विक्रम सिंह यादव ने कहा कि खाने-पीने वाली सामान की जमा खोरी करने वाले व आसमान में पतंग पटाखे और ड्रोन उडाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

PunjabKesari

डीसी ने कहा जब तक किसी भी वीडियो या मैसेज की आधिकारिक पुष्टि न हो तब तक उसको शेयर ना किया जाए। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। फरीदाबाद डीसी ने यह भी कहा कि ब्लैकआउट के दौरान जैसे ही कोई मैसेज आता है तो तुरंत प्रभाव से ब्लैक आउट के नियमों का पालन करें। पूरी तरीके से लाइट बंद कर सुरक्षित जगह पर पहुंच कर अपने आप को सुरक्षित करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static