Haryana: नूंह में आतंकवाद जैसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी, पुलिस ने बनाया मास्टर प्लेन, अब तक 2 लोगों की गिरफ्तारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 04:06 PM (IST)
नूंह (अनिल मोहनिया) : नूंह जिले में आतंकवाद जैसी संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने अपनी कार्रवाई और कड़ी कर दी है। नूंह एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले में ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है, जो किसी भी प्रकार से आतंकवाद या असामाजिक गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं।
संदिग्ध व्यक्तियों की बैंक डिटेल, लेन-देन व लोकेशन की जांच की जा रही
एसपी राजेश कुमार ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल या संदिग्ध लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी पूरी बैकग्राउंड जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की बैंक डिटेल, लेन-देन और मोबाइल लोकेशन तक की जांच की जा रही है। इसके साथ ही उनकी रोजमर्रा की गतिविधियों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिल रहे हैं, उन्हें पहले हिरासत में लिया जा रहा है और फिर कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है। अब तक नूंह जिले से आतंकवाद जैसी गतिविधियों से जुड़े होने के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिला पुलिस अब ऐसे लोगों के नेटवर्क को खंगालने का काम कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के संपर्क में कौन-कौन लोग थे और क्या कोई बड़ा नेटवर्क जिले में सक्रिय तो नहीं है।
शांति एवं सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि जिले की शांति एवं सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।इस कड़ी निगरानी और सक्रियता से नूंह पुलिस का उद्देश्य जिले में सुरक्षा का माहौल मजबूत करना और आतंकवाद जैसी गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)