5 महीने से सैलरी ना मिलने से खफा कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

11/17/2021 3:44:17 PM

रोहतक (दीपक): रोहतक के वैश्य शिक्षण संस्थान के टेक्निकल इंस्टिट्यूट के कर्मचारियों को 5 महीने से मेहनताना नहीं मिला है। इसी के चलते उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का आरोप है ना सरकार और ना ही शिक्षण संस्थान का प्रशासन उनकी सुध ले रहा है। ऐसे में उन्हें मजबूरी बस यह धरना शुरू करना पड़ा है। उनके सामने अपने परिवार को पालने का संकट पैदा हो गया है, अब वे जाएं तो जाएं कहां।

रोहतक शहर का वेश्य टेक्निकल इंस्टीट्यूट जहां बच्चे भविष्य में इंजीनियर बनने के लिए पढ़ने आते हैं।  इन बच्चों को पढ़ाकर भविष्य का इंजीनियर बनाने वाले ये लोग अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं। इनका कहना है कि  5 महीनों से इन्हें सैलरी नहीं मिली है। मैनेजमेंट से लेकर सरकार तक सैलरी न मिलने की गुहार लगा चुके हैं। इनका कहना है कि दिवाली जैसा बड़ा त्यौहार इस बीच आया और इन्हें सैलरी नहीं मिली। 10 अक्टूबर को इन्होंने 1 घंटे का संकेतिक धरना दिया। 1 महीने तक संकेतिक धरना देने के बाद भी इनकी सुनवाई नहीं हुई, तब इन्होंने 11 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना दे दिया है।

इनका कहना है कि घर में बुजुर्ग मां-बाप हैं, पढ़ने वाले बच्चे हैं। यह अपना जीवन यापन बिना सैलरी के किस प्रकार चलाएं। वही एक टीचर इन में से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित है, जिसका 1 दिन का दवाइयों का खर्चा 10 से ₹20000 है और पिछले 5 महीनों से सैलरी ना मिलने के कारण वह अपनी बीमारी में लगने वाले इंजेक्शन भी नहीं खरीद पा रह।

लैब अटेंडेंट रणधीर का कहना है कि घर में बुजुर्ग मां है भरा पूरा परिवार है और वह कमाने वाले सिर्फ एक हैं और ऐसे में अगर उन्हें 5 महीने से सैलरी ना मिले तो वह अपना गुजारा किस प्रकार चलाएं। इन्हीं सब बातों से मजबूर होकर वे लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि वह सभी लोग जो बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हैं उन्हें यह ठीक नहीं लग रहा। लेकिन उनकी मजबूरी है कि वह अपनी सैलरी पाने के लिए इस प्रकार धरने पर बैठे हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha