धारा 144 के बाद भी धरने पर डटे NHM कर्मचारी, 8वें दिन भी हड़ताल जारी

12/12/2017 6:06:31 PM

पलवल(गुरुदत्ता गर्ग): स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा का भी NHM कर्मियों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। समान काम समान वेतन, सर्विस रूल बनाने तथा वेतन वृद्धि को लेकर हडताल पर बैठे NHM कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल आठवें दिन पहुंच गई है जिससे स्वास्थ्य सेवाअों पर बुरा असर पड़ रहा है।

वहीं धारा 144 का भी खुलकर उल्लंघन हो रहा है। नियम के तहत धारा 144 के दायरें में चार से अधिक लोग अस्पताल से दो किमी. के दायरे में इकट्ठे नहीं होने चाहिए लेकिन यहां न सिर्फ तीन सौ कर्मचारी एकत्रित होकर धरने पर बैठे हैं बल्कि सरकार अौर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे हैं।

पलवल जिले के अस्पतालों में जब से हड़ताल शुरू है मरीजों की संख्या न के बराबर रह गई है। जो मरीज आ रहे हैं उन्हें दवाईयां आदि कुछ भी नहीं मिल पा रही है। परिवार कल्याण विभाग जैसे जरुरी विभागों पर स्थायी रूप से ताले लटके हुए हैं। खोजने पर जब पूछा गया तो बताया की हड़ताल के कारण उनकी ड्यूटी इमरजेंसी में लगाई हुई है। हड़ताल का असर इतना है कि खुद विभाग में काम करने वालों को भी दवाईयां नहीं मिल पा रही है।