जीरी कटाई के समय मास्क न लगाकर सरकार के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 02:22 PM (IST)

समालखा : खेतों में जीरी काटने के लिए चलाई जा रही कंबाइनों पर काम कर रहे चालक और मजदूर मास्क न लगाकर केंद्र सरकार और डब्ल्यू एच.ओ. के आदेशों की जमकर धज्जियां  उड़ा रहे है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते डब्ल्यू एच.ओ. औऱ केंद्र सरकार की ओर से सभी के लिए आदेश किए थे कि सभी लोग मास्क औऱ सैनिटाइज का प्रयोग करें। मार्च महाने में लगाए लॉकडाउन के चलते गेहूं की कटाई का काम भी शुरु हो गया था।

उसी समय कृषि विभाग ने तुरंत प्रभाव से डब्ल्यू एच.ओ. औऱ केंद्र सरकार की ओर से दिए आदेशों की पालना करते हुए गेहूं की कटाई और अन्य कार्य करते हुए मास्क लगाने और कंबाइन मशीन या गेहूं निकालने की थ्रेशर मशीन के अलावा गेहूं काटने के लिए दराती का प्रयोग करना हो सभी को सैनिटाइज करके ही प्रयोग करने के आदेश दिए गए थे। अब बेखौफ होकर लोग जीरी निकालने का काम कर रहे है, कोई भी मजदूर या कंबाइन चालक मास्क लगाए हुए नहीं देखा जा रहा है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static