नरवाना परिषद में रहा त्रिकोणिय मुकाबला, जजपा और आप का नहीं चल पाया जादू

6/19/2022 8:33:21 PM

नरवाना(गुलशन): जींद जिले की नरवाना नगर परिषद में चेयरमैन और पार्षदों के लिए कुल मिलाकर 75.9 फीसदी मतदान हुआ है। 44 हजार 465 मतदाताओं में से 33 हजार 768 वोटरों ने अपने मतदान का प्रयोग किया। परिषद के 23 वार्ड के लिए कुल 47 बूथ बनाए गए थे। मतदान करने में दिव्यांग, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं भी पीछे नहीं रहे।

जजपा और आप प्रत्याशियों का जादू कुछ खास नहीं चला

नरवाना नगर परिषद चेयरपर्सन के लिए 10 उम्मीदवार व 23 वार्ड पार्षद के लिए 81 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे। इन सभी की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। 22 जून को वोटों की गिनती होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि चेयरपर्सन पद के लिए कनिका ,मुकेश रानी व सुरजेवाला समर्थक संतोष के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रह सकता है। जबकि जजपा की प्रत्याशी छवि बंसल की चाबी व आप पार्टी की अनिता गोयल की झाड़ू का जादू कुछ खास नहीं चल पाया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai