छात्र व पुलिस विवाद : 3 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

4/14/2019 11:58:00 AM

करनाल (नरवाल): पुलिस द्वारा आई.टी.आई. के विद्याॢथयों पर लाठीचार्ज करने के मामले को लेकर आई.टी.आई. के संयुक्त निदेशक संजीव शर्मा ने जिला उपायुक्त के साथ मीटिंग की। मीटिंग में डी.सी. ने निदेशक को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा 2 कमेटी गठित की जाएंगी। एक कमेटी में एस.डी.एम. व आई.टी.आई. के 3 अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। दूसरी टीम में पुलिस के एडिशनल एस.पी. व उनकी टीम के सदस्य होंगे। कमेटी को 3 दिन में मामले की जांच करके जिला उपायुक्त को सौंपनी होगी। जो जांच में दोषी में मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आई.टी.आई. के प्राचार्या बलदेव सगवाल ने बताया कि सोमवार तक आई.टी.आई. में क्लॉसों को स्थगित कर दिया है।

उसके बाद जब जो जांच कमेटी की रिपोर्ट आएगी उसके बाद क्लॉसें लगवाई जाएंगी। 3 दिन के अंदर कमेटी जांच नहीं करती तो वह आई.टी.आई. के निदेशक से बातचीत करके आगामी रणनी तय की जाएगी।  पुलिस अधीक्षक द्वारा भी लाठीचार्ज में शामिल 3 पुलिस कर्मचारियों को लाइन हाजिर किया गया है, इनमें पुलिस चौकी सैक्टर-4 के हवलदार राजेश कुमार, सी.आई.ए.-1 के हवलदार सतीश कुमार तथा पुलिस चौकी मॉडल टाऊन करनाल के हवलदार सुखदेव सिंह के नाम शामिल हैं।

Shivam