मातम में बदली खुशियां, ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत

11/27/2017 3:52:13 PM

पटौदी: हैलीमंडी स्थित रेलवे और ब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वही आरोपी चालक मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। इस संबंध में पुलिस ने विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुकुल कुमार (19) पुत्र चंद्रभान निवासी झाबुआ कोसली अपने नाना हरिओम के यहां रह कर अपनी पढ़ाई कर रहा था। वह जाटौली राजकीय महाविद्यालय में बीए द्वितीय छात्र था। वह किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेलवे और ब्रिज पार कर रहा था इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी ट्रक की टक्कर से मुकुल कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खुशियां बदली मातम में 
मुकुल कुमार के मामा की शादी दुर्घटना से मात्र 1 दिन पहले हुई थी। परिजनों के अनुसार शादी के बाद अभी बरात के लोग पूरी तरह से घर भी नहीं पहुंच पाए थे कि मुकुल कुमार के साथ यह अनहोनी हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में माता का माहौल है। परिजनों के अनुसार मुकुल कुमार के गांव में पढ़ाई की पूरी व्यवस्था नहीं है जिसके कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए हेली मंडी आया था। पढ़ाई में होशियार होने के कारण उसके माता-पिता ने उसे पढ़ाई के लिए नाना के घर भेज दिया था। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मुकुल की मां बार-बार उसका नाम लेकर बेसुध हो रही है। पुलिस ने मृत के मामा महेश कुमार पुत्र हरिओम की शिकायत पर चालक से खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सुपर का कहना है कि शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है तथा अज्ञात ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।