टाटा 407 पलटने छात्र की मौत, आधा दर्जन घायल... बच्चों ने गाड़ी में ली थी लिफ्ट
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 12:48 PM (IST)

पलवल: सापनकी गांव के नजदीक स्कूली टाटा 407 वैन पलटने से उसमें सवार छठी कक्षा के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।
जानकारी अनुसार सापनकी गांव के बच्चे पास के ही गांव विचपुरी में एक निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे सभी बच्चे पैदल अपने घर आ रहे थे। उसी दौरान उन्होंने गांव की तरफ जा रहे टाटा 407 में लिफ्ट ले ली। गांव पहुंचने से पहले ही टाटा 407 अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में साहब छठी कक्षा के साहिब, वसीम, इम्तियाज, मजलिस, अरमान समेत कुल 7 बच्चे घायल हो गए।
आनन-फानन में राहगीरों द्वारा सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां साहिव को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि वसीम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया।