हाई वोल्टेज का करंट लगने से छात्र की मौत

10/22/2019 9:54:27 AM

भिवानी (वजीर) : काकड़ौली सरदाराना निवासी एक आई.टी.आई. के छात्र की बीती रात खेत में लाइन बदलते समय हाई वोल्टेज का करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे सामान्य अस्पताल लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

मृतक युवक के चाचा ने बताया कि उसका 19 वर्षीय भतीजा नितिन आई.टी.आई. में पढ़ता था। बीती रात वह खेत में पानी लगाने के लिए गया था। लाइन बदलते समय उसने पाइप उठाया तो हाई वोल्टेज लाइन की तार नीचे होने के कारण पाइप उससे टच कर गया जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। 

बाढड़़ा थाना जांच अधिकारी शमशेर ने बताया कि काकड़ौली सरदारा निवासी नितिन की हाई वोल्टेज का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर इत्तेफकिया मौत की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

Isha