12 हजार परीक्षार्थियों ने कड़ी निगरानी के बीच दी पुलिस विभाग की परीक्षा

12/2/2018 1:45:53 PM

पंचकूला(उमंग): हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पुलिस विभाग के लिए आज पंचकूला में लिखित परीक्षा हुई। पुलिस विभाग के लिए लिखित परीक्षा 35 लोकेशन व 48 केन्द्रों पर आयोजित की गई। जहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था। 

इन परीक्षा केन्द्रों पर CM फ्लाइंग स्क्वाड की DSP पूर्णिमा सिंह व DSP सुरेन्द्र वत्स ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। साथ ही गुप्तचर इकाई पंचकूला के कर्मचारी भी तैनात किए गए है, ताकि इन परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा सुचारु रुप से हो सके।

इन सभी परीक्षा केन्द्रों पर तैनात इंचार्ज उम्मीद्वारों के लिए बनाए गए महिला फ्रिसिक्ंग स्थान पर एक महिला पुलिस कर्मी व पुरुष फ्रिसिक्ंग स्थान पर एक पुरुष पुलिस कर्मी तैनात किया गया था। परीक्षा केन्द्रों पर एक उप निरिक्षक पद का अधिकारी भी तैनात किया गया था। जिला पंचकूला के परीक्षा केन्द्रों पर 3 एसीपी व 11 निरिक्षक लगाए गए। इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन के द्वारा भी अलग से डयूटी मैस्ट्रिैट नियुक्त किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 12,554 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। यह परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 12.00 तक हुई।
 

Deepak Paul