प्रदेश में जल्द शुरू होगा छात्र पुलिस कैडेट प्रोजेक्ट

7/10/2018 9:15:26 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा में युवा पीढ़ी कानून, नागरिक भावना, लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकें, इसके लिए उनके व्यवहार और दैनिक दिनचर्या में बदलाव लाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। पुलिसिंग व्यवस्था से नजदीकी से परिचित करवाने तथा समय आने पर इस प्रकार की भूमिका को समाज हित में निभाने के लिए नैशनल कैडेट कोर (एन.सी.सी.) की तर्ज पर छात्र पुलिस कैडेट (एस.पी.सी.) को शुरू किया जा रहा है। 

हरियाणा के स्कूली छात्रों को राष्ट्र, प्रदेश और समाज के प्रति जागरूक बनाने की दिशा में प्रारंभ किए जा रहे इस प्रोजैक्ट के माध्यम से सरकार की मंशा छात्रों को राष्ट्रीय युवा नीति के उद्दश्यों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र निर्माण में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। छात्र पुलिस कैडेट अभियान में 8वीं से 11वीं कक्षा के छात्रों को पुलिस विभाग गृह विभाग, शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर न केवल व्यवस्था से परिचित करवाएंगे। बल्कि कानून का सम्मान करने, अनुशासन बनाए रखने, सामुदायिक भावना, समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति विकसित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यही नहीं, उन्हें परिवार, समुदाय, पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए नशा, असभ्य एवं असहिष्णु व्यवहार, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लडऩे के लिए प्रेरित करेगा। 
 

Rakhi Yadav