स्टूडैंट पुलिस कार्यक्रम 24 को, गृहमंत्री राजनाथ करेंगे शुभारम्भ

12/5/2017 12:35:34 PM

हिसार(अरोड़ा):देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 24 दिसम्बर को गुरुग्राम में स्टूडैंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। यह बात हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने आज जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि यह एक राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम है जिसमें राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 5 हजार कैडेट और कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सक्षम स्तर पर निर्णय लिया गया है कि चूंकि यह कार्यक्रम स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए है इसलिए कार्यक्रम में मंच संचालन स्कूली विद्यार्थी ही करेंगे। 

प्रतिभाशाली और सक्षम छात्र-छात्राओं की मंच संचालकों के रूप में पहचान और चयन हेतु 5 से 20 दिसम्बर के दौरान एक ऑनलाइन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता होगी जिसमें 8वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्हें अपनी एंकरिंग का 2 मिनट का वीडियो फेसबुक डॉट कॉम / स्टूडैंट पुलिस कडैट प्रोग्राम पर अपलोड करना है। अनुभवी निर्णायकों की टीम इस वीडियो की समीक्षा करेगी और फेसबुक पर मिले लाइक्स और शेयर के आधार पर 16 श्रेष्ठ मंच संचालकों का चयन करेगी।  ओ.पी. सिंह ने बताया कि फाइनल 16 और अंतिम 4 में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। 
,