शहर में बसों के प्रवेश की मांग को लेकर जींद में छात्रों का प्रदर्शन, बस स्टैंड के गेट पर जड़ा ताला

9/29/2022 2:00:03 PM

जींद(विजेंद्र सिंह): शहर के बाहर से ही रोडवेज बसें गुजरने के खिलाफ छात्रों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। छात्रों ने शहर के अंदर बसें चलाए जाने की मांग को लेकर नए बस स्टैंड पर ताला जड़ दिया। इस दौरान छात्रों ने रोडवेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि शहर के अंदर रोडवेज की बसों के का प्रवेश ना होने से उनके ऊपर किराए की दोहरी मार पड़ रही है। छात्रों ने प्रदर्शन को देखते हुए डिपो के महाप्रबंधक ने छात्रों को आश्वासन देने के बाद शांत कराया।

 

 

बाईपास से बसें गुजरने के कारण दोहरे किराए की मार झेल रहे छात्र

 

छात्रों का आरोप है कि शहर के पांडू पिंडारा गांव में नया बस अड्डा बनाए जाने के बाद से अधिकतर बसें बाईपास के होकर गुजरती हैं। शहर के अंदर बसें प्रवेश ही नहीं करती। इसके चलते स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को दोगुना किराया खर्च करना पड़ता है। इस समस्या से परेशान होकर गुस्साए छात्रों ने नए बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने गांव पांडू पिंडारा के बस अड्डे के गेट पर ताला भी जड़ दिया। इसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक बसों का परिचालन बंद रहा। सूचना मिलते ही डीएसपी रोहतास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डिपो के महाप्रबंधक अशोक कौशिक ने भी मौके पर पहुंचकर छात्रों से बात की। उन्होंने छात्रों की मांग मानते हुए शहर के अंदर बसों के प्रवेश की मंजूरी दी। इस घोषणा के बाद गुस्साए छात्रों का गुस्सा शांत हुआ। बाद में सभी छात्रों को सिटी बसों के सहारे उनके शिक्षण संस्थानों तक पहुंचाया गया और प्रशासन ने राहत की सांस ली।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan