Haryana: नारनौल में वार्डन की मार से फटा छात्र के कान का पर्दा, इस वजह से मारे थे थप्पड़, सुनाई देना भी हुआ बंद

1/20/2024 11:10:43 AM

नारनौल : हरियाणा के नारनौल में कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले राजस्थान के छात्र को वार्डन ने कई थप्पड़ जड़ दिए। जिससे स्टूडेंट का कान का पर्दा फट गया। अब उसे सुनाई देना बंद हो गया है। विवाद लाइब्रेरी में मोबाइल चेक करने को लेकर हुआ था। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर और वार्डन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जबकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

छात्र राहुल राजस्थान के अलवर जिले के मुंडावर का रहने वाला है। राहुल नांगल चौधरी स्थित एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) GD की तैयारी कर रहा है। राहुल ने बताया कि वह कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में बैठ कर पढ़ रहा था। कोचिंग सेंटर में ही कार्यरत वार्डन कृष्ण कुमार लाइब्रेरी में आया। कृष्ण ने उससे पूछा कि क्या उसके पास फोन है?। इस पर राहुल ने कृष्ण को मना कर दिया। इसके बाद कृष्ण वहां से चला गया। राहुल ने कहा कि कुछ देर बाद कोचिंग सेंटर का डायरेक्टर राजेश वार्डन कृष्ण के साथ लाइब्रेरी में उसके पास आए और फोन के बारे में कहा। उसने अपना फोन निकालकर सेंटर संचालक को दे दिया। यह देखकर वार्डन कृष्ण भड़क गया और उसने बाएं कान पर एक के बाद एक 3 थप्पड़ मारे। वार्डन कृष्ण ने हाथ में कड़ा पहना हुआ था। जिसके चलते राहुल के कान पर काफी तेज चोट लगी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana