कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या, आई-20 से आया था हमलावर
punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 06:40 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आज सुबह ही चेकिंग के दौरान बाइक को रोकने पर कुछ लोगों ने होमगार्ड पर फायरिंग कर दी। वहीं शाम होते-होते पेपर देकर कॉलेज से बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधिकारियों की माने तो यह लड़की निकिता बीकॉम फाइनल ईयर की छात्रा थी और बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में एग्जाम देने आई थी। जब यह एग्जाम देने के बाद बाहर निकली तो आई-20 कार पर सवार एक युवक ने उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। लड़की ने बैठने से इनकार किया तो आरोपी उसे गोली मारकर फरार हो गया।
वहीं सरेआम हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रहे हैं।