छात्रा आत्महत्या मामला: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे मंत्री कृष्ण बेदी, SHO को लाइन हाजिर करने के दिए निर्देश
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 04:01 PM (IST)
लोहारू (पुनीत श्योराण) : भिवानी जिले के एक गांव में महिला कॉलेज की दलित छात्रा द्वारा फीस भरने की बात से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला गंभीर होता जा रहा है। मृतक छात्रा के पिता जगदीश की शिकायत पर कॉलेज की प्राचार्य सहित चार लोगों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उनके साथ डीसी व एसपी मौजूद रहे।
SHO को लाइन हाजिर करने के दिए निर्देश
कृष्ण बेदी ने कहा कि पीड़ित परिवार को डरने व घबराने की जरूरत नहीं है। न्याय किया जाएगा। मंत्री ने इस मामले में एसएचओ को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक को पीड़ित परिवार की अब तक सुरक्षा नहीं सुनिश्चित किए जाने पर भी मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने पीड़ित परिवार की सुरक्षा के भी सख्त निर्देश दिए और कॉलेज प्रबंधन में शामिल सभी लोगों को जांच में शामिल करने की भी बात कही।
तंग आकर की आत्महत्या
मृतक छात्रा के पिता जगदीश ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी प्राइवेट कॉलेज में पढ़ती थी। आर्थिक रूप से सक्षम न होने के कारण वे अपनी बेटी दीक्षा की फीस समय पर जमा नहीं करवा पाए थे। फीस समय पर न भर पाने के कारण कॉलेज प्रशासन ने मेरी बेटी को पेपर नहीं देने दिया। जगदीश ने बताया कि दीक्षा को कॉलेज से निकाल दिया गया था। इसके बाद से बेटी मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। फिर तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)