जुलाना में टीचर पर जानलेवा हमला, स्कूल के छात्रों ने बर्फ तोड़ने वाले सुएं से किए वार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 05:37 PM (IST)
जुलाना (विजेंद्र सिंह) : जुलाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्रों द्वारा शिक्षक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, PGT शिक्षक नंदकिशोर पर छात्रों ने बर्फ तोड़ने वाले सुएं से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत PGI रोहतक रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने इस घटना की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी जुलाना को दी है। शिकायत में बताया गया कि कुछ छात्र पहले भी स्कूल में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर है। फिलहाल जुलाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)