टीचर्स की सैलरी नहीं देने पर भड़के छात्र, पढ़ाई बाधित होने का लगाया आरोप

6/19/2019 2:26:18 PM

गुरुग्राम (गौरव तिवारी): गुरुग्राम के रेलवे रोड पर स्थित पैरामाउंट इंस्टीट्यूट के छात्र और टीचरों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान टीचर और छात्रों ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इंस्टीट्यूट की तरफ से टीचर्स को सैलरी नहीं दी गई जिसके चलते छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसके चलते यह रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।

भीड़ और नारेबाजी को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले को शांत कराया फिलहाल टीचर्स की तरफ से भी पुलिस को शिकायत दी गई हैं। टीचर का आरोप है कि पिछले कई महीनों से इंस्टीट्यूट की तरफ से वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर यह पूरा हंगामा हुआ। फिलहाल इस पूरे मामले में इंस्टीट्यूट प्रबंधन की तरफ से यह कहा गया है कि जल्द ही इस मामले का समाधान कर लिया जाएगा।

Naveen Dalal