सरकारी स्कूल में शिक्षकों की मनमानी, पढ़ाई की जगह बच्चे से करवाई जा रही ईंटों की ढुलाई

11/14/2022 6:26:20 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण): शहर के एक सरकारी स्कूल से चौंकाने वाली तस्वीरों सामने आई हैं, जहां छोटे बच्चों को पढ़ाने की बजाए उनसे ईंटों की ढुलवाई करवाई जा रही है। छोटे बच्चों द्वारा ईट और रोडे ढोने का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे प्लाई बोर्ड पर ईटें रखकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला बहादुरगढ़ के बामनोली गांव के सरकारी स्कूल का है। वीडियो में बच्चे यह भी कहते हुए दिखाई पड़ते है कि वे यह सब पीटीआई मैडम के कहने पर कर रहे हैं। 

 

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने कहा कि बच्चों से इस तरह से काम करवाना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल से लिखित जवाब लिया जाएगा। सुभाष भारद्वाज ने कहा कि मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल की पीटीआई टीचर ने स्कूल के अंदर बने एक छोटे से गड्ढे को भरवाने के लिए बच्चों से गली में पड़े ईंट और रोडे उठाने को कहा था, लेकिन यह गलत है।

 

बता दें कि स्कूल के बच्चों द्वारा पढ़ाई की जगह ईंटे ढोने की वीडियो गांव के ही किसी व्यक्ति ने बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। इस घटना के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि जब मां-बाप अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलवाने के लिए स्कूलों में भेजते हैं, तो सरकारी सैलरी ले रहे टीचर पढ़ाने की बजाए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम कैसे कर सकते हैं। 

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Gourav Chouhan