फोन पर स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ाया जाएगा, मिलेगा मार्गदर्शन, हेल्पलाइन नंबर जारी

5/22/2021 1:32:46 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : कोरोना काल में स्कूल बंद हैं और स्टूडेंट्स अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। इसी के चलते उनका मनोबल बढ़ाने के साथ ही उन्हें निशुल्क मार्गदर्शन देने के लिए एक हेल्प लाइन शुरू की गई है। जिला बाल कल्याण परिषद ने एक बाल परामर्श केंद्र स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर 9466931697 / 9813775492 जारी किया है। इस पर स्टूडेंट्स सुबह दस से शाम छह बजे तक फोन कर परामर्श ले सकेंगे। 

कोरोना के चलते बच्चे लंबे समय से घरों में हैं और पढ़ाई, परीक्षा और अपने भविष्य को लेकर उनके दिमाग में कई प्रश्न कौंध रहे होंगे। इसी के चलते यह हेल्प लाइन सुविधा शुरू की गई है। जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हेल्पलाइन पर बच्चों के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा, भविष्य में क्या करें, कैसे उनके मन में सकारात्मक उर्जा का संचार हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। बच्चों का मानसिक दबाव दूर करने का प्रयास हेल्प लाइन डेस्क द्वारा किया जाएगा। जिला बाल कल्याण परिषद ने निशुल्क डांस क्लास भी शुरू की थी ताकि बच्चें कोरोना के नकारात्मक प्रभाव से दूर रहें।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam