यूक्रेन के बिगड़ते हालातों के बीच घर पहुंचे दादरी के विद्यार्थी, बोले- वहां बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति

3/5/2022 12:10:27 PM

चरखी दादरी (नरेंद्र) : रूस द्वारा किए गए हमले के बाद यूक्रेन में लगातार बिगड़ रहे हालातों के बीच से आखिरकार दादरी जिले के करीब एक दर्जन विद्यार्थी पोलैंड से होते हुए सकुशल अपने घर पहुंच गए। देर रात को फ्लाइट में बैठने की सूचना के बाद अभिभावक अपने बच्चों को लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। कुछ अभिभावक दादरी पहुंचते ही अपने बच्चों को लेकर सबसे पहले दादरी के रेस्ट हाउस हनुमान मंदिर में पहुंचे तथा भगवान के सामने प्रसाद चढ़ाया।

वहीं युद्धभूमि से लौटे लाड़लों को सकुशल अपने सामने देख अभिभावक भी भावुक नजर आए। यूक्रेन से वापिस लोटे छात्र आदित्य ने बताया कि यूक्रेन में बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति है। रूस द्वारा लगातार हमले जारी हैं। स्थानीय लोगों को खाने पीने का सामान भी उपलब्ध नहीं हो रहा। सभी लोगों ने अपने वतन वापसी पर चैन की सांस ली। आदित्य की मां ने बताया कि हमें बहुत खुशी हुई है जब हमारा बेटा घर पहुंचा है। उन्होंने सरकार का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे संकट के बीच देश के नागरिकों को सकुशल वापिस लाया गया। ये बहुत सराहनीय कदम है, यूक्रेन में भारत के जो भी नागरिक है उनको जल्द से जल्द वापिस लाया जाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana