यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं को मिली 'मनोहर सौगात'

8/13/2017 10:56:48 AM

टोहाना (सुशील सिंगला):शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को प्रदेश सरकार की मनोहर सौगात मिली है। बस में यात्रा करते समय छात्राओं को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर फ्री बस सुविधा को 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर करने की घोषणा कर नोटिफिकेशन जारी की है। सरकार द्वारा इसके संबंध में 4 अगस्त को नोटिफिकेशन जारी कर आदेश तुरंत प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए। जिसके बाद छात्राओ में खुशी है। 

4 बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलेगा लाभ 
इसके चलते क्षेत्र से जानी वाली छात्राएं प्रदेश की 4 बड़ी कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी, रोहतक की एमडीयू यूनिवर्सिटी, सिरसा की सी.डी.एल.यून. यूनिवर्सिटी, जींद की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, हिसार की जीजेयू एंव एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में शिक्षा के लिए जाने वाली छात्राओ को इसका लाभ मिलेगा। 

अड्डा इंचार्ज सतबीर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर छात्राओं को लाभ देने के लिए फ्री बस पास की सुविधा को 60 किलोमीटर से 150 किलोमीटर किए जाने संबंधित हिदायत प्राप्त हो चुकी है, जिसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सिरसा, कुरूक्षेत्र, रोहतक व जींद में बनी सभी यूनिवर्सिटी तक छात्राएं फ्री सफर कर पाएंगी।