शिक्षा अधिकारी का फरमान...छात्रों से वापिस लिए जाएंगे टैबलेट, लौटाने में की आनाकानी तो होगी FIR

4/2/2024 3:15:05 PM

फरीदाबादः हरियाणा में बेहतर शिक्षा के लिए 10 वीं एवं 12वीं के छात्रों को टैबलेट दिए गए थे। अब फरीदाबाद की जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को टैबलेट वापिस लेने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं छात्र टैबलेट वापिस नहीं करते उनके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई के भी निर्देश हैं। स्कूलों में वितरित किए गए सभी टैबलेट्स वापिस लेने की जिम्मेदारी स्कूल के मुखिया की तय की गई है।  

फरीदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी आशा दैया का कहना है कि जिले में लगभग 33 हजार बच्चों को टैबलेट वितरित किए गए। जिसमें से सेशन खत्म होने के बाद ज्यादातर बच्चों से टैबलेट ले लिए गए हैं। जिन्होंने अभी तक वापस नहीं किया है। स्कूल मुखिया द्वारा उनसे वापस करने के लिए बोला जा रहा है। यदि कोई भी विद्यार्थी टैबलेट देने में आनाकानी करता है या कहता है कि उसका टैबलेट खो गया है तो उसे वापस दिलवाने की जिम्मेदारी स्कूल मुखिया की होगी।

इसके अलावा 2 स्कूलों से टैबलेट चोरी होने का भी मामला सामने आया है। जिनके स्कूल मुखिया द्वारा FIR भी की गई। अभी इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता कि सभी टैबलेट ठीक हैं या उनमें से कुछ खराब भी हैं। जैसे ही इस बारे में सूचना मिलेगी, उसको ठीक करवाया जाएगा। यदि टैबलेट गुम हो जाते हैं तो स्कूल मुखिया उस पर FIR कराएंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal