पांचवी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में हरियाणा की झोली में 5 पदक

6/5/2018 3:33:27 PM

नारायणगढ़(चंदेष चोपड़ा): नेपाल में पांचवी इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में नारायणगढ़ के तीन छात्रों ने गोल्ड अौर दो ने कांस्य पदक जीतकर देश अौर प्रदेश का नाम रोशन किया है। क्षेत्रवासियों ने फूलों अौर नोटों के हार से छात्रों का स्वागत किया और ढोल की थाप पर नाचने को मजबूर हुए।

नारायणगढ़ में गोल्डन एकेडमी के कोच जीत कुमार ने बताया कि उनकी तीन साल से कराटे की एकेडमी है। यहां से 6 छात्र इंटरनेशनल खेलने के लिए नेपाल गए थे, जहां पर जपान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, भारत, अफगानिस्तान आदि देश के बच्चों को हरा कर तीन गोल्ड के छात्र ओशील बरोली, वामील सचदेवा, पूजा व कांस्य के दो छात्र कीर्ति कुराली व सपना ने जीत दर्ज की। 

इस प्रकार छात्रों द्वारा पदक जीतने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। सभी के माता-पिता की इच्छा है कि यह बच्चें ओलंपिक में भी नाम रोशन कर जीत दर्ज करें। क्षेत्रवासियों ने फूलों व नोटों के हार से खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान मौके पर कोई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद नहीं था। 

Nisha Bhardwaj