सदन में सीएम का शायराना का अंदाज- ''मैं तो चिराग हूँ, दुश्मनी मेरी अंधेरे से है, हवा तो यूं ही...''

12/20/2021 6:09:19 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का आज दूसरा दिन रहा है। सदन की कार्यवाही में विपक्ष ने सरकार पर जमकर सवाल दागे, जिसका सत्ता पक्ष के नेताओं ने सामना करते हुए उनके जवाब दिए। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज के स्थगन प्रस्ताव के दौरान शायराना अंदाज में नजर आए। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर ने कहा कि इन आरोपों की मुझे कोई चिंता नहीं है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, 'मैं तो चिराग हूँ, दुश्मनी मेरी अंधेरे से है, हवा तो यूहीं मेरे खिलाफ रहती है'।

सदन में जब एचपीएससी भर्ती घोटाले का सवाल विपक्ष के नेताओं द्वारा उठाया गया तो मुख्यमंत्री ने इसका जवाब भी शालीनता से दिया। भर्ती घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने काम रोका प्रस्ताव रखा। हुड्डा को 2 घंटे का समय मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि गंभीर विषय पर समय बढ़ाना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ओएमआर शीट खाली छोडऩे की जांच जारी है, शीट खाली छोडऩे वालों पर कार्रवाई जरूर होगी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam