खनन माफिया के प्रति नरमी बरतने के आरोप में सब इंस्पैक्टर व सिपाही निलंबित

3/18/2021 11:20:42 AM

करनाल (काम्बोज): यमुना में रेत खनन कर रहे कुछ लोगों के प्रति नरमी बरतने के आरोप में एस.पी. गंगा राम पूनिया ने सब इंस्पैक्टर राम आसरे तथा कॉन्स्टेबल आनंद को निलंबित कर दिया। निलंबित किए दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मिली शिकायत की जांच करवाने के बावजूद पुलिस अधीक्षक द्वारा यह कार्रवाई की गई है। 

सूत्रों के अनुसार 5- 6 दिन पूर्व जिला पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि कुंजपुरा थाना के अंतर्गत यमुना नदी से रेत खनन माफिया द्वारा अवैध रूप से रेत का खनन किया जा रहा था। सूचना मिलने उपरांत कुंजपुरा थाना में कार्यरत सब इंस्पैक्टर रामआसरे, कांस्टेबल आनंद के साथ सरकारी जीप लेकर मौके पर पहुंचा।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद रेत माफिया को पकड़ा नहीं जा सका। जिस पर इन पुलिस अधिकारियों को कथित लापरवाही एवं गैर जिम्मेदाराना रवैये का जिम्मेदार माना गया। हालांकि रेत माफिया मौके से फरार होने एवं रंगे हाथ पकड़ में न आने की एक वजह सरकारी गाड़ी का पहिया धंसना बताया गया है लेकिन रेत माफिया के साथ कथित मिलीभगत की एक शिकायत मिलने के बाद गोपनीय जांच उपरांत यह कार्रवाई की गई।   एस.पी. गंगा राम पूनिया ने कहा कि इस मामले में सब इंस्पैक्टर व सिपाही को निलंबित कर जांच में शामिल कर दिया है। जांच में यदि आरोप सहीं पाए गए तो आगामी कार्रवाई भी की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha