आरोपियों को छोडऩे के लिए मांगी 50 हजार की रिश्वत, एसआई रंगे हाथों काबू(Video)

12/29/2017 6:51:37 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): गुरुग्राम की विजिलेंस टीम ने फरीदाबाद पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, यह सब इंस्पेक्टर झगड़े के मामले से दो आरोपियों को निकालने के एवज में रिश्वत मांगी थी। इस रिश्वतखोर आरोपी का नाम सुरेश कुमार है, जो फरीदाबाद पुलिस के सूरजकुंड थाने में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात है। जानकारी के अनुसार, 2016 में लड़ाई झगड़े के केस से दो आरोपियों को निकालने के एवज में रिश्वत मांगी।



विजिलेंस विभाग के एसपी हामिद अख्तर ने बताया कि, विजिलेंस विभाग केगुरूग्राम दफ्तर में एक लिखित शिकायत मिली थी। जिसमें आरोपी एसआई पर आरोप लगाया कि, वह लगातार पैसे देने के लिए उन पर दबाव बना रहा है। इस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक विजिलेंस की टीम का गठन किया गया। टीम ने फरीदाबाद में सूरजकुंड थाने में जाकर छापेमारी की। इस दौरान सब इंस्पेक्टर सुरेश को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।विजिलेंस की टीम ने भ्रष्टाचार एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।