ड्यूटी से लौट रहे SI की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पुलिसकर्मी की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 12:59 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। देर गांव जाखोली और किछाना के बीच सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार सोमवार देर शाम अपनी निजी गाड़ी से राजौंद की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक से उनकी गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि सब इंस्पेक्टर की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और गंभीर हालत में कैथल के सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद कृष्ण कुमार को मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हादसे की सूचना मिलते ही कैथल पुलिस विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। साथी कर्मचारियों ने बताया कि कृष्ण कुमार बेहद ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनकी असामयिक मौत से पूरा पुलिस महकमा गहरे सदमे में है।

परिजनों ने भी बताया कि कृष्ण कुमार हमेशा सभी की मदद के लिए आगे रहते थे और अपने परिवार व समाज के प्रति जिम्मेदार थे। इस हादसे से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static