हरियाणा: महिला से 10 हजार की रिश्वत ले रहा था सब इंस्पेक्टर, विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

2/10/2021 10:03:04 PM

सोनीपत (पवन राठी): हरियाणा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, लेकिन भ्रष्ट पुलिस अधिकारी सरकार की इस नीति पर कालिख पोत रहे हैं। सोनीपत विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खरखोदा थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसे वीरवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दरअसल, सोनीपत के खरखोदा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार गांव बरोणा की रहने वाली महिला सुनीता के किसी केस की तफ्तीश की कर रहा था, जिसकी एवज में उसने सुनीता से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। सुनीता ने इसकी शिकायत विजिलेंस में कर दी, इस मामले की शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने आज उसे 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए विजिलेंस इंचार्ज फूल कुमार ने बताया कि गांव बरोणा की रहने वाली सुनीता नाम की महिला ने हमें शिकायत दी थी कि खरखोदा थाने में तैनात नरेश नाम का सब इंस्पेक्टर उसे उसके केस की एवज में तफ्तीश करने के 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। हमने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। वह खरखोदा थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था। कल उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Content Writer

Shivam