हरियाणा में सफाई कर्मी अब स्वच्छता दूत के नाम से जाने जाएंगे: सुभाष चंद्र

1/5/2020 2:21:38 AM

चण्डीगढ़ (धरणी): स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि अब प्रदेश में सफाई कर्मी अब स्वच्छता दूत के नाम से जाने जाएंगे। इसके अलावा, सफाई कर्मियों को जिला स्तर पर विशेष ट्रेनिंग देकर दक्ष भी किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार को उन्होंने चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में सफाईकर्मियों की बैठक के दौरान दी। उन्होंने हरियाणा सरकार की ओर से सफाई कर्मियों को उनके द्वारा किये जा रहे स्वच्छता कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। 

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों ने साबित किया है कि दुनिया में नामुमकिन कुछ भी नहीं, सफाईकर्मी बिना किसी की प्रशंसा के चुपचाप अपना काम करते रहते हैं, उनके कार्य को देखते हुए प्रदेश में सफाई कर्मी अब स्वच्छता दूत के नाम से जाने जाएंगे। इनके बिना स्वछता अभियान की कल्पना नहीं की जा सकती ऐसे में इनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए सफाई कर्मियों को जिला स्तर पर विशेष ट्रेनिंग देकर दक्ष किया जाएगा। 

सुभाष ने कहा कि जिस प्रकार से सैनिक देश की सीमाओं से दुश्मनों को दूर भगाते है, उसी प्रकार से सफाई कर्मी देश के अन्दर से गन्दगी रूपी राक्षस को भगाते है। इसलिए देश निर्माण में सफाई कर्मियों का बहुत बड़ा योगदान होता है। सफाई कर्मी स्वच्छता अभियान के सच्चे प्रहरी है। वे हर रोज प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार कार्य करते हैं और उन्ही के प्रयासों की बदौलत हरियाणा प्रदेश स्वच्छता के मामले में देश के अन्य प्रांतों से काफी आगे है।

सुभाष चन्द्र ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में पहली बार सफाई कर्मचारियों की समस्याओं और सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है, इसके अलावा केन्द्र व राज्य सरकार ने सफाई कर्मियों के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं बनाई हैं। सफाई कर्मियों को चाहिए कि वे इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर अपने व अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Shivam